नेशनल अकादमी में 261 बच्चों ने दी ज्ञान परीक्षा

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : राष्ट्रीय स्तरीय साइंस टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 08:05 PM (IST)
नेशनल अकादमी में 261 बच्चों ने दी ज्ञान परीक्षा
नेशनल अकादमी में 261 बच्चों ने दी ज्ञान परीक्षा

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : राष्ट्रीय स्तरीय साइंस टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन हैदराबाद की युनिफाइड काउंसिल नामक संस्था ने कराया। यह परीक्षा पूरे भारत वर्ष के साथ साथ दूसरे देशों तंजानिया, यमन, ओमान, ईरान, कुवैत, इंडोनेशिया व नेपाल में भी कराई जाती है।

प्रतियोगिता में हर वर्ष 70 लाख विद्यार्थी भाग लेते हैं। प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित से संबंधित प्रश्नों पर आधारित होती है। ऊधमपुर में मात्र नेशनल एकेडमी हाई स्कूल एकमात्र ऐसा संस्थान है। जिसमें इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में नेशनल एकेडमी के अलावा ब्रह्मऋषि, विजय हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। परीक्षा में प्रथम से लेकर 12वीं कक्षा तक के कुल 261 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के आरंभ में स्कूल के संचालक विश्व मोहन ने सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए पेपर करने की विधि को समझाया। परीक्षा के इंचार्ज अध्यापक विनय गुप्ता ने बच्चों को प्रश्न पत्रिका के बारे में बताया और परीक्षा के नियमों को भी समझाया। परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे से बारह बजे तक हुई। परीक्षा देने के बाद बच्चे काफी खुश नजर आए। स्कूल की प्रिंसिपल निशा शर्मा ने परीक्षा के आयोजन के लिए संतोष जताया और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को ऐसी परीक्षा में भाग लेने को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास को बढ़ाने के लिए स्कूल के प्रांगण में आए दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं।

chat bot
आपका साथी