पंजीकरण न होने पर निकाली रोष रैली

संवाद सहयोगी, पौनी : पिछले काफी समय से असिस्टेंट लेबर कमिश्नर रियासी से पंजीकरण करने की मांग कर रहे

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 12:02 AM (IST)
पंजीकरण न होने पर निकाली रोष रैली

संवाद सहयोगी, पौनी : पिछले काफी समय से असिस्टेंट लेबर कमिश्नर रियासी से पंजीकरण करने की मांग कर रहे क्षेत्र के लोगों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। लोगों ने सीटू नेता ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में विभाग के खिलाफ पौनी बाजार में रोष रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे लोग उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्षेत्र के मजदूर पिछले काफी समय से पहचान पत्र व अपना पंजीकरण कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब व बेरोजगार लोगों के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिसमें बीमा की सुविधा, बैंक से ऋण उपलब्ध कराने, लड़कियों के विवाह के लिए सहायता एवं अन्य योजनाओं का मजदूरों को लाभ पहुंचाने जैसी बातों को रखा गया है। सीटू ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि भवन निर्माण मजदूर यूनियन के सीईओ जम्मू से उनकी बात हुई थी, जिसमें उन्होंने असिस्टेंट लेबर कमिश्नर रियासी से जल्द मजदूरों का पंजीकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों को सरकार की तरफ से मिलने वाली प्रत्येक योजना का लाभ दिया जाएगा। मजदूर रैली के शक्ल में तहसील कार्यालय पौनी से मुख्य बाजार पहुंचे। यहां पर उन्होंने असिस्टेंट लेबर कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी की। रैली में क्षेत्र के करीब तीन सौ गरीब व बेरोजगार लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी