पौनी के खिलाडि़यों ने हरियाणा में किया नाम रोशन

संवाद सहयोगी, पौनी : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित कोरियन कराटे तेंग-सू-डू राष्ट्रीय प्रतियोगिता

By Edited By: Publish:Wed, 12 Nov 2014 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 12 Nov 2014 01:45 AM (IST)
पौनी के खिलाडि़यों ने हरियाणा में किया नाम रोशन

संवाद सहयोगी, पौनी : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित कोरियन कराटे तेंग-सू-डू राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पौनी के खिलाडि़यों ने भी हिस्सा लिया। इसमें पौनी का नाम रोशन करते हुए विद्यार्थियों ने चार मेडल जीते।

20 किलो वर्ग मुकाबले में ग्रीन बेली पब्लिक स्कूल के तीसरी कक्षा के विद्यार्थी राहुल शर्मा ने रजत, न्यू लाइट पब्लिक स्कूल के चौथी कक्षा के विद्यार्थी व तीसरी कक्षा के विद्यार्थी लक्ष्य उदित ने एक-एक कांस्य पदक व 55 किलो वर्ग में जगदीश राज शर्मा ने कांस्य पदक जीता है। कोच अनिल शर्मा का कहना है राज्य से बाहर कहीं भी कराटे या फिर तेंग-सू-डू प्रतियोगिता आयोजित हो तो उसमें पौनी के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इससे पहले वर्ष 2013 में भी खिलाड़ियों ने पौनी के लिए चार मेडल जीते थे। उधर, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाडि़यों के अभिभावक व स्कूल स्टाफ के सदस्यों में काफी खुशी है। उन्हें उम्मीद है कि उनके बच्चे भविष्य में आगे भी आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में मेडल जीतेंगे।

chat bot
आपका साथी