दिवाली पूजन के लिए दो घंटे शुभ मुहूर्त

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : रोशनी और खुशियों के पर्व दीपावली में एक ही दिन शेष है। इस पर्व में रोशन

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 03:05 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 03:05 AM (IST)
दिवाली पूजन के लिए दो घंटे शुभ मुहूर्त

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : रोशनी और खुशियों के पर्व दीपावली में एक ही दिन शेष है। इस पर्व में रोशनी के साथ पूजन का विशेष महत्व है। इस बार दीवाली पूजन के लिए करीब दो घंटे तक शुभ मुहूर्त है।

ज्योतिष वाचस्पति शास्त्री के मुताबिक, इस बार दीपावली पर्व 23 अक्टूबर को है। उन्होंने बताया कि वैसे तो सुबह, शाम और देर रात में भी मुहूर्त है, लेकिन दीवाली पूजन का उचित समय शाम को ही होता है। इस बार दीवाली पूजन का शुभ मुहूर्त 6.57 से प्रारंभ होगा और 8.52 तक चलेगा।

लोगों को इस मुहूर्त के बीच अपने घर में विधिवत रूप से मां लक्ष्मी के साथ कुबेर और भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए। लोग मां लक्ष्मी की आराधना के लिए लक्ष्मी स्त्रोत, लक्ष्मी चालीसा, श्री सूक्त का पाठ करने के साथ उनकी आरती कर ध्यान करें। यह प्रयास करें कि पूजन मुहूर्त की अवधि में ही पूरा हो। यदि किसी कारणवश ऐसा संभव न हो सके तो मुहूर्त काल में पूजन शुरू जरूर कर लें।

chat bot
आपका साथी