डेढ़ माह से बिजली बंद, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : लांदर पंचायत के कंसाल व बस स्टैंड में मंगलवार को सरपंच राजेंद्र शर्मा की अ

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 02:54 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 02:54 AM (IST)
डेढ़ माह से बिजली बंद, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : लांदर पंचायत के कंसाल व बस स्टैंड में मंगलवार को सरपंच राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य पवन गुप्ता व प्रदेश पब्लिक सेल सेक्टर के कनवीनर सुभाष शर्मा मौजूद थे। इस मौके पर सरपंच और अन्य लोगों ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से बिजली बंद है, जिससे लोग परेशान हैं।

उन्होंने बताया कि राशन की सप्लाई अनियमित है। पीने के पानी की किल्लत है। इलाके में हैंडपंप भी नहीं है। पीएमजीएसवाइ की सड़कों में आई ग्रामीणों की जमीनों का अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। पंचैरी से लांदर तक सड़क की हालत दयनीय है। उन्होंने विभिन्न विभागों से बिजली, पानी, राशन व अन्य समस्याओं को शीघ्र हल करने को कहा। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनावों में सही नेतृत्व का चुनाव करने की अपील की।

इस मौके पर सुमेर खजूरिया, राजू चंदेल, संजय शर्मा, अशोक डोगरा, सुशील सिंह, रोहित सेठी, राजेंद्र सिंह, राधे शाम, प्रीतम सिंह, सुभाष शर्मा, दिलीप सिंह व सुदेश सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी