सर्राफ ने किया विभिन्न इलाकों का दौरा

संवाद सहयोगी, रियासी : पूर्व केएएस अधिकारी सर्राफ सिंह नाग ने सोमवार को जिले के विभिन्न इलाकों का दौ

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 12:34 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 12:34 AM (IST)
सर्राफ ने किया विभिन्न इलाकों का दौरा

संवाद सहयोगी, रियासी : पूर्व केएएस अधिकारी सर्राफ सिंह नाग ने सोमवार को जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। उन्होंने अभी तक दी गई सरकारी सहायता को अपर्याप्त बताते हुए प्रभावितों को उचित मदद पहुंचाने की मांग की।

नाग के अनुसार प्राकृतिक आपदा के लगभग पच्चीस दिनों के बाद भी कांजली, फडे, टांडा, छपानू, मगाल, कड़केयाल, सूल, मूरी, पैंथल इलाकों में लोग बेबसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। मकान भूमि का काफी नुकसान हुआ। कई पालतू मवेशी मर गए। सरकार व प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य किया तो जा रहा है, लेकिन उसकी गति काफी धीमी है। जबकि प्रभावित लोगों को इस समय शीघ्र मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले से ही लोगों की उपजाऊ भूमि बह चुकी है। अगर शीघ्र वहां पर क्रेट नहीं लगाए गए तो और भूमि कटाव होगा। कृषि कार्य पर निर्भर इन लोगों की बाकी जमीन बचाने के लिए शीघ्र उपाय करने के साथ उनके पुनर्वास व अन्य जरूरी सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी