दुकानदारों से वसूला जुर्माना

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 01:20 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 01:20 AM (IST)
दुकानदारों से वसूला जुर्माना

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : खाद्य आपूर्ति विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अब्दुल रशीद गनी की देखरेख में विभाग की टीम ने सोमवार को बाजारों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान घटिया खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों से 4500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर हलवाई की दुकान, होटल, रेस्तरां व मीट की दुकानों की जांच की। इस दौरान घटिया सामान बेचने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी किया गया। अब्दुल रशीद गनी ने बताया कि ईद के उपलक्ष्य पर मीट की दुकानों के साथ साथ अन्य कई दुकानों की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि दुकानदार लोगों को खराब सामान देकर उनकी सेहत से खिलवाड़ न करें। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले दुकानदारों व मिट्टी के तेल की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। ताकि त्योहार के मौके पर लोगों को घरेलू गैस व मिट्टी तेल की कमी महसूस न हो। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

chat bot
आपका साथी