स्टाफ की कमी पर भड़की पीडीपी

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 01:15 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 01:15 AM (IST)
स्टाफ की कमी पर भड़की पीडीपी

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी व जिला अस्पताल में मरीजों को पूरी सुविधाएं न मिलने से नाराज पीडीपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डीसी कार्यालय के बाहर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही जिला अस्पताल में सारी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई तो वह जिला अस्पताल के बाहर भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे।

पीडीपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के युवा नेता एजाज सुंबरिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण उपचार करवाने आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार दूरदराज से आने वाले मरीजों को बिना उपचार के ही वापस लौटना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरने प्रदर्शन कर चुके है, लेकिन आश्वासन के सिवाय आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सका, जिसका खामियाजा दूर दराज से आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई मरीज बीमार होता है तो जिला अस्पताल की ओर से उन्हें सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जाता है। मरीजों को सारे टेस्ट व उपचार संबंधित दवा बाजार से महंगे दामों पर खरीदनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में उपचार करवाने आने वाले ज्यादातर मरीज गरीब होते है। उन्हें लगता है कि जिला अस्पताल में उनका उपचार सही तरीके से हो पाएगा, लेकिन अस्पताल में कोई सुविधाएं न मिलने पर उन्हें मायूस होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मरीजों के हर सुविधा मुहैया कराने के स्वास्थ्य विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। लोगों की समस्याओं को हल करवाने के बजाय स्वास्थ्य विभाग मूक दर्शक बन तमाशा देख रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जिला अस्पताल को ट्रामा सेंटर की तर्ज पर बनाया जा रहा है, लेकिन अभी तक उसे भी पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द जिला अस्पताल में मरीजों को सारी सुविधाएं देने के साथ स्टाफ की कमी दूर नहीं की गई तो आने वाले दिनों में जिला अस्पताल परिसर के बाहर वह भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। प्रदर्शन में मनोज खजूरिया, सुनील शर्मा, गगन शर्मा, अमित सिंह, राजकुमार, प्रशोत्तम कुमार, साहिल सूर्या, सुमेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी