हेपेटाइटिस बीमारी से बचाव की दी जानकारी

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 01:13 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 01:13 AM (IST)
हेपेटाइटिस बीमारी से बचाव की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर :

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को हेपेटाइटिस बीमारी से बचाव की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. चंद्र प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर डॉ. चंद्र प्रकाश व डॉ. दीपक कुमार ने जिला अस्पताल में आए मरीजों को बीमारी की रोक थाम करने के बारे में जागरूक किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि हेपेटाइटिस ए, बी, सी डी, बीमारी का समय पर उपचार न होने से मरीज की मौत भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी ज्यादातर गंदगी फैलने, गंदा पानी पीने से होती है। इस बीमारी का समय पर उपचार न होने पर मरीज की मौत भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमेशा घर के आसपास सफाई करने के साथ ही खाने पीने के सामान को साफ कर व ढक कर रखना चाहिए। ताकि गंदगी की वजह से होने वाली इस तरह की बीमारियों से बचा जा सके । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अक्सर इस तरह की बीमारियों से जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ताकि लोग इस बीमारी के प्रति जागरूक होकर अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर सके। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है। सही जानकारी व जागरूकता से ही इस बीमारी की रोकथाम की जा सकती है। इस मौके पर जिला अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद था।

chat bot
आपका साथी