श्रद्धालु रखें ध्यान

By Edited By: Publish:Wed, 09 Oct 2013 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2013 06:28 PM (IST)
श्रद्धालु रखें ध्यान

जागरण संवाद केंद्र, कटड़ा:

1. कटड़ा पहुंचने पर श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए श्राइन बोर्ड प्रशासन के निहारिका कांपलेक्स या फिर पुलिस विभाग अथवा पर्यटन विभाग की सहायता लें।

2. श्रद्धालु स्थानीय गाइडों के बहकावे में न आएं।

3. नगर के साथ लगते धार्मिक स्थलों की ओर जाने के लिए श्रद्धालु टैक्सी स्टैंड पर संपर्क करें।

4. नगर के साथ लगते धार्मिक स्थलों की ओर जाने के लिए श्रद्धालु ट्रेवल एजेंसियों से वाहन किराये पर लें।

5. यात्रा आरंभ करने से पहले श्रद्धालु बोर्ड प्रशासन के यात्रा पंजीकरण केंद्र से यात्रा पर्ची अवश्य प्राप्त करें। क्योंकि यात्रा पर्ची के बिना श्रद्धालु को यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

6. यात्रा सहित मां वैष्णो देवी जी के सुविधाजनक दर्शन करने के लिए श्रद्धालु बोर्ड प्रशासन के केंद्रीय कार्यालय से संपर्क करें।

7. यात्रा करते समय बुजुर्गो, बच्चों व अन्य परिजनों को अपने साथ रखें।

8. अगर कोई साथी बिछुड़ जाए, तो श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा सहित बाण गंगा, अ‌र्द्धकुंवारी तथा भवन पर स्थापित पूछताछ केंद्र पर संपर्क करें।

9. श्रद्धालु यात्रा करते समय केवल भजन तथा जय माता दी पुकारें ताकि यात्रा में आस्था बनी रहे।

10. श्रद्धालु मां वैष्णो देवी जी के दर्शन करते समय अपना ध्यान केवल पवित्र पिंड्डियों की तरफ रखें।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी