रोजी-रोटी छिनने से हताश युवक दरिया में कूदे

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : लाल चौक के साथ सटे अमीराकदल इलाके में उस समय अफरा-तफरी फैल गई जब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 11:13 PM (IST)
रोजी-रोटी छिनने से हताश युवक दरिया में कूदे
रोजी-रोटी छिनने से हताश युवक दरिया में कूदे

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : लाल चौक के साथ सटे अमीराकदल इलाके में उस समय अफरा-तफरी फैल गई जब सड़क और फुटपाथ से हटाए गए रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों से तीन लोगों ने झेलम दरिया में छलांग लगा दी।

यातायात पुलिस ने श्रीनगर नगर निगम के अधिकारियों की मदद से लाल चौक, हरि ¨सह हाईस्ट्रीट व उसके साथ सटे इलाकों से फुटपाथ व सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें, रेहड़ियां और फड़ी सजाने वाले तत्वों को शुक्रवार को हटाया था।

आज सुबह यह लोग अमीराकदल पुल पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वैकल्पिक स्थान की मांग कर रहे थे। रेहड़ी फड़ी वालों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की कार्रवाई से वह पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं। इसी दौरान अपनी रोजी-रोटी छीनने से हताश तीन युवकों ने पुल से नीचे झेलम दरिया में छलांग लगा दी। कुछ युवकों ने तीनों को बाहर निकाला। तीनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

इस बीच वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने रेहड़ी फड़ी वालों को यकीन दिलाया कि उनकी समस्या जल्द हल की जाएगी। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई।

chat bot
आपका साथी