तिहाड़ जेल में यासीन मलिक की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

संवाद सहयोगी श्रीनगर अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन यास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:35 AM (IST)
तिहाड़ जेल में यासीन मलिक की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
तिहाड़ जेल में यासीन मलिक की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन यासीन मलिक की तिहाड़ जेल में हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह खबर मिलते ही श्रीनगर के मैसुमा इलाके में शनिवार दोपहर अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन सारी दुकानें व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो गए। मलिक के परिजनों ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना दी।

मलिक के परिजनों के अनुसार जबसे उन्हें पीएसए के तहत तिहाड़ जेल में रखा गया है, तबसे परिजनों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। मलिक के परिजनों के अनुसार वह अपनी गिरफ्तारी के विरोध में बीते कई दिनों से भूख हड़ताल पर हैं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलिक की बहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यह तक नहीं बताया जा रहा है कि वह किस अस्पताल में हैं और किस हाल में हैं। उन्हें मलिक के वकील राजा तुफैल से पता चला है कि मलिक राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि मलिक के वकील अस्पताल में उनकी तबीयत पूछने गए थे, लेकिन उन्हें अस्पताल गेट से ही वापस लौटा दिया गया। परिजनों ने कहा कि वह मलिक की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं।

इधर, हुर्रियत कांफ्रेंस उदारवादी गुट के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने मलिक की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर चिंता जताते हुए कहा कि मलिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य प्रशासन पर है, क्योंकि राज्य प्रशासन के आदेश पर ही मलिक पर पीएसए लगा जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी