कश्मीर में महिला मानवबम की सूचना पर हाई अलर्ट

-महाराष्ट्र के यरवदा पुणे की 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jan 2018 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jan 2018 11:09 PM (IST)
कश्मीर में महिला मानवबम की सूचना पर हाई अलर्ट
कश्मीर में महिला मानवबम की सूचना पर हाई अलर्ट

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : वादी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक महिला मानवबम द्वारा विस्फोट किए जाने की खुफिया सूचना पर बुधवार को कश्मीर में सभी सुरक्षा एजेंसियों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। महिला आत्मघाती को समय रहते पकड़ने के लिए पुलिस ने केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिकबलों के साथ मिलकर एक विशेष दल भी गठित किया है। इस बीच, देर शाम श्रीनगर के हुमहामा क्षेत्र में एक कार नाका तोड़कर भाग निकली, जिसकी तलाश में अभियान छोड़ा गया है।

बताया जा रहा है कि जिस महिला को आतंकियों ने आत्मघाती हमले के लिए तैयार किया है, वह कश्मीरी महिला नहीं है। वह महाराष्ट्र में यरवदा पुणे की रहने वाली कोई 18 वर्षीय सादिया है। आइजीपी कश्मीर के कार्यालय से 23 जनवरी को सभी जिला एसएसपी, एसपी व विभिन्न केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिकबलों और सेना को भेजी गई एक सूचना में कहा गया है कि खुफिया सूत्रों से खबर है कि इस बार एक गैर कश्मीरी महिला मानवबम बनकर गणतंत्र दिवस के दौरान कोई बड़ा धमाका कर सकती है। वह खुद को समारोह स्थल या इसके पास उड़ा सकती है। इसलिए सभी को निर्देश दिया जाता है कि वह गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर आने वाली महिलाओं की जांच सही तरीके से करें। राज्य पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने आतंकी खतरे की सूचनाओं पर कोई स्पष्ट जवाब देने के बजाय कहा कि गणतंत्र दिवस के दौरान पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त रहेगा। कश्मीर समेत पूरी रियासत में सुरक्षा और शांति का वातावरण बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। आतंकियों को किसी भी नापाक हरकत का मौका नहीं मिलेगा। सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।

chat bot
आपका साथी