जम्‍मू-कश्‍मीर में ईद पर आतंकियों की नापाक हरकत, खुलेआम की फायरिंग, महिला की मौत

बताया जाता है कि स्वचालित हथियारों से लैस तीन से चार आतंकी नगीना जान नामक एक महिला के मकान में दाखिल हुए।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 11:18 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 12:23 PM (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर में ईद पर आतंकियों की नापाक हरकत, खुलेआम की फायरिंग, महिला की मौत
जम्‍मू-कश्‍मीर में ईद पर आतंकियों की नापाक हरकत, खुलेआम की फायरिंग, महिला की मौत

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। इस्लाम का नारा देने वाले जिहादी तत्वों ने बुधवार को ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर पुलवामा में एक महिला की उसके घर में दाखिल होकर हत्या व एक अन्य व्यक्ति को जख्मी कर दिया। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चला रखा है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात आज सुबह जिला पुलवामा के नारबल ,काकपोरा गांव में हुई है। बताया जाता है कि स्वचालित हथियारों से लैस तीन से चार आतंकी नगीना जान नामक एक महिला के मकान में दाखिल हुए। आतंकियों ने मकान में दाखिल होकर नगीना जान पर उसके परिजनों के सामने ही अंधांधुंध गोलियों की बरसात कर दी। इससे नगीना जान और उसका एक निकट संबंधी जल्लालुदीन बफांदा जख्मी होकर वहीं पर गिर पड़े।

दोनों को मरा समझ, आतंकी वहां से चले गए। आतंकियों के जाने के बाद बावजूद नगीना जान व जल्लालुदीन को वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने नगीना जान को मृत लाया घोषित कर दिया। जल्लालुदीन बफांदा की हालत भी नाजुक बनी हुई हैऔर उसे उपचार के लिए शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा में दाखिल कराया गया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं। 

यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि नगीना जान के पति को करीब दो साल पहले 19 मई 2017 को आतंकियों ने मौत के घाट उतारा था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी