दक्षिण कश्मीर से दो और युवक जेहादी बने

राज्य ब्यूरो श्रीनगर आतंकियों की नर्सरी बन चुके दक्षिण कश्मीर से दो और युवक जेहादी बन गए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 08:50 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 06:37 AM (IST)
दक्षिण कश्मीर से दो और युवक जेहादी बने
दक्षिण कश्मीर से दो और युवक जेहादी बने

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: आतंकियों की नर्सरी बन चुके दक्षिण कश्मीर से दो और युवक जेहादी बन गए हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर हथियारों संग अपनी तस्वीरें वायरल कर जिहादी बनने का एलान किया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 62 के करीब स्थानीय लड़के आतंकी बने हैं। इनमें करीब एक दर्जन मारे गए हैं और एक दर्जन के करीब ही लड़कों को वापस मुख्यधारा में लाया गया है। गैर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल करीब 85 लड़के आतंकी बने हैं और इनमें से अधिकांश दक्षिण कश्मीर के ही रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के मुताबिकि, पुलवामा जिले में लारीबल काकपोरा का रहने वाला एजाज अहमद बट पुत्र गुलाम मोहम्मद बट और शेखहारा, राजपोरा का रहने वाला फैसल मुश्ताक बाबा पुत्र मुश्ताक अहमद बाबा अब लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हैं। इन दोनों के घरों से लापता होने की शिकायत उनके परिजनों ने पुलिस में दर्ज करा रखी है। एजाज अहमद बट गत 18 जून को घर से लापता हुआ था और उसके परिजनों ने अगले ही दिन उसकी गुमशुदगी की रपट दर्जा करा दी थी। फैसल को लापता हुए करीब आठ दिन हुए हैं। फैसल बीए फाइनल का छात्र है, जबिक एजाज पेशे से टैक्सी चालक था। लश्कर-ए-तैयबा ने एजाज को नया नाम अबु हांजला दिया है। फैसला का कोड नाम वलीद सानी है।

गौरतलब है कि जून माह के दूसरे पखवाड़े के दौरान भी पुलवामा के तीन युवकों इरशाद अहमद डार पुत्र मोहम्मद युसुफ डार, नाजिम अहमद डार पुत्र अब्दुल अहद डार और रफीक अहमद डार पुत्र अब्दुल अजीज डार ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें वायरल कर लश्कर में शामिल होने का एलान किया था।

chat bot
आपका साथी