पुलिस ने गिलानी के घर से दो को पकड़ा

पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है वह गिलानी के घर से नहीं बल्कि घर के बाहर से पकड़े गए हैं। इनमें से एक के बारे में बताया जा रहा है कि वह सिराजुद्दीन गनई है और गिलानी के घर में नौकर के रूप में काम करता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 10:20 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 10:20 AM (IST)
पुलिस ने गिलानी के घर से दो को पकड़ा
पुलिस ने गिलानी के घर से दो को पकड़ा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी के श्रीनगर स्थित घर से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। हालांकि, यह भी दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है वह गिलानी के घर से नहीं, बल्कि घर के बाहर से पकड़े गए हैं। इनमें से एक के बारे में बताया जा रहा है कि वह सिराजुद्दीन गनई है और गिलानी के घर में नौकर के रूप में काम करता है। दूसरे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इन दोनों को पुलिस ने मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पकड़ा है। हालांकि, इनके के पकड़े जाने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस के अधिकारी भी इस बारे में कुछ भी बात करने से कतरा रहे हैं। गौरतलब है कि गिलानी को पिछले साल पांच अगस्त से ही उनके हैदरपोरा स्थित घर में नजरबंद रखा गया है।

फिर गिलानी की मौत की अफवाह

लंबे समय से बीमार चल रहे अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत की अफवाहों से घाटी के कई इलाकों में फिर से तनाव फैल गया। अलबत्ता गिलानी के परिजनों ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि गिलानी की हालत स्थिर है।

बीते कुछ दिनों से गिलानी की मौत की खूब अफवाहें चल रही हैं। हालांकि प्रशासन ने भी इनका संज्ञान लेकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। गिलानी के परिजनों को भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी को सार्वजनिक करना पड़ा। सोमवार देर शाम भी उनकी मौत की अफवाहें फैलीं, जिसके चलते श्रीनगर के डाउनटाउन में बाजार बंद हो गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। स्थिति को देख गिलानी के परिजनों को फिर से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी को सार्वजनिक करना पड़ा।

गिलानी बीते काफी समय से हैदरपोरा इलाके में स्थित अपने निवास पर नजरबंद हैं और बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही है।

chat bot
आपका साथी