ट्रैफिक उप समिति का गठन

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : ग्रीष्मकालीन राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए मंगलवार को मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 11:13 PM (IST)
ट्रैफिक उप समिति का गठन
ट्रैफिक उप समिति का गठन

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : ग्रीष्मकालीन राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए मंगलवार को मंडलायुक्त कश्मीर बसीर अहमद खान ने ट्रैफिक उप समिति का गठन किया। यह समिति ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक उपायों पर रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को क्रियान्वयन के लिए सौंपेगी।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक उप समिति की अध्यक्षता संयुक्त रूप से उपाध्यक्ष श्रीनगर विकास निगम और आरटीओ कश्मीर करेंगे, जबकि एसएमसी कमिश्नर, एसएसपी ट्रैफिक श्रीनगर और उपायुक्त कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी समिति में सदस्य बनाए गए हैं। यह समिति बटमालू में अस्थायी तौर पर वाहनों की पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान के अलावा सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही के रास्ते, सार्वजनिक वाहनों व टैक्सियों के लिए रुकने के स्थान का सर्वे करते हुए उन्हें चिन्हित करेगी। सार्वजिनक टैक्सियों के लिए उनके रूट व सवारियों की बैठने की क्षमता के आधार पर स्टीकर भी होंगे। जो वाहन नियमों का उल्लंघन करेंगे, उन्हें तत्काल प्रभाव से जब्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी