श्रीनगर के मेयर का चुनाव दिसंबर तक फिर टला

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आगे बढ़ाया गया चुनाव डिप्टी मेयर ही कार्यवाहक मेयर के तौर पर कामकाज करेंगे --------

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 06:27 AM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 06:27 AM (IST)
श्रीनगर के मेयर का चुनाव दिसंबर तक फिर टला
श्रीनगर के मेयर का चुनाव दिसंबर तक फिर टला

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: श्रीनगर नगर निगम फिलहाल कार्यवाहक मेयर के सहारे ही रहेगा। पूर्णकालिक मेयर के लिए आगामी दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। मेयर का चुनाव कोविड-19 महामारी से पैदा हालात के चलते एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। डिप्टी मेयर परवेज कादरी ही कार्यवाहक मेयर हैं। नगर निगम के तत्कालीन मेयर जुनैद अजीम मट्टू को इसी वर्ष 16 जून को अविश्वासमत के जरिए उनके पद से हटाया गया है। तब से यह पद खाली है। सामान्य परिस्थितियों में एक माह के भीतर नए मेयर को चुना जाना होता है।

आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव धीरज गुप्ता ने सोमवार को अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि श्रीनगर के 96वें जोन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अधिकांश पार्षद इन्हीं इलाकों में रहते हैं। ऐसी परिस्थितियों में 15 सितंबर को चुनाव कराया जाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर नगर निगम अधिनियम 2000 की धारा 36 की उपधारा दो के तीसरे प्रावधान के तहत चुनाव को अगले छह माह के लिए बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्णकालिक मेयर के चुने जाने तक कार्यवाहक मेयर ही कामकाज संभालेंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों ही अदालत के निर्देशानुसार, श्रीनगर निगम आयुक्त ने श्रीनगर के डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वासम प्रस्ताव पर सत्र बुलाया था, लेकिन कोरम पूरा न होने पर अविश्वासमत प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं हो पाई थी।

chat bot
आपका साथी