नकली मार्क्सशीट तैयार कर कालेजों में दाखिला लेने की कोशिश करने वाला आरोपी तीन र्वष बाद गिरफ्तार

आरोपी की पहचान एजाज अहमद मलिक पुत्र अब्दुल गनी निवासी विलगाम हंदवाड़ा के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि 12वीं कक्षा की मार्क्सशीट तैयार करने की शिकायत पर मलिक व उसके पांच और साथियों के खिलाफ 28 दिसंबर 2010 में अदालत में एक चार्जशीट दायर की गई थी।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:59 PM (IST)
नकली मार्क्सशीट तैयार कर कालेजों में दाखिला लेने की कोशिश करने वाला आरोपी तीन र्वष बाद गिरफ्तार
आरोपी को हंदवाड़ा में अपने एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया।

श्रीनगर, संवाद सहयोगी : नकली मार्क्सशीट तैयार कर विभन्न कालेजों में एडमिशन बनाने के आरोप में बीते तीन वर्षों से गिरफ्तारी से बचने वाले एक आरोपी को अपराध शाखा ने हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान एजाज अहमद मलिक पुत्र अब्दुल गनी निवासी विलगाम, हंदवाड़ा के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि 12वीं कक्षा की मार्क्सशीट तैयार करने की शिकायत प्राप्त होने पर मलिक व उसके पांच और साथियों के खिलाफ 28 दिसंबर, 2010 में स्थानीय अदालत में एक चार्जशीट दायर की गई थी।

मामले की छानबीन के दौरान उसे दोशी पाया गया था, जिसके बाद वर्ष 2018 में धारा 420, 468, 471 व 120-बी आरपीसी के तहत उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था लेकिन तब से वह लगातार गिरफ्तारी से बच निकलने में कामयाब हो रहा था। अलबत्ता मंगलवार को उसे हंदवाड़ा इलाके से दबोचा गया। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को हंदवाड़ा में अपने एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया।

नाले से मिला अज्ञात शव : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सिंघपोरा इलाके में मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने सनसनी फैल गई। शव जो कि एक 45-50 वर्षीय व्यक्ति का था, स्थानीय नाले के किनारे पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव की अभी तक पहचान नही हो पाई है और ना ही अभी तक यह पता चल पाया है कि उसकी मौत किन कारणों से हुई है। संंबंधित पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई निशान भी नहीं हैं, जिससे उसके मौत के कारणों का पता चलने में मदद मिल सके। अलबत्ता इस सिलसिले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी