Terrorists Riyaz Naikoo: यूं शिकंजे में आया शातिर आतंकी, गांव के आसपास बाग खोदते रहे सुरक्षाबल ताकि भ्रम में रहें आतंकी

संदेश फैलाया गया कि गांव के बाहर भूमिगत ठिकाने में छिपे हैं आतंकी आतंकी इस जाल में फंस गए और सुरक्षाबल ठिकाने तक पहुंच गए

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 08:49 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 08:49 AM (IST)
Terrorists Riyaz Naikoo: यूं शिकंजे में आया शातिर आतंकी, गांव के आसपास बाग खोदते रहे सुरक्षाबल ताकि भ्रम में रहें आतंकी
Terrorists Riyaz Naikoo: यूं शिकंजे में आया शातिर आतंकी, गांव के आसपास बाग खोदते रहे सुरक्षाबल ताकि भ्रम में रहें आतंकी

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। शातिर आतंकी रियाज नाइकू को घेरना इतना आसान नहीं था। सुरक्षाबल जानते थे कि उसे थोड़ी सी भी भनक लगी तो वह फिर चकमा दे सकता है। ऐसे में उसे और उसके नेटवर्क को चकमा देने के लिए सुरक्षाबल शाम के समय गांव बागीपोरा के आसपास खेत, बाग और रेलवे लाइन के आसपास खोदाई करते रहे। बकायदा खेतों में जेसीबी मशीन लगाई गई। इससे यह बात फैल गई कि आतंकी कहीं अंडरग्राउंड ठिकाने में छिपे हो सकते हैं। इससे आतंकी भ्रम में रहे कि सुरक्षाबलों को उनके ठिकाने की भनक नहीं है।

रियाज नाइकू को मार गिराने की मुहिम में शामिल एक अधिकारी ने नाम न छापे जाने की शर्त पर बताया कि पक्की सूचना थी कि नाइकू बेगीपोरा में है और अपने घर के आस-पास ही किसी मकान में छिपा है। वह किसी भी तरह से बेगीपोरा से बाहर न निकल सके, इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की गई। इसके तहत ही गांव की घेराबंदी करते हुए तीन स्तरीय घेरा तैयार किया गया।

आतंकियों को मार गिराने के लिए प्रहार दस्ते को अलग से तैयार रखा गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम होते ही सुरक्षाबलों ने सुनियोजित तरीके से गांव की घेराबंदी करते हुए, गांव के भीतर कुछ खास जगहों के अलावा गांव के बाहर तीन जगह बागों में और रेलवे ट्रैक के पास जेसीबी मशीनों के साथ जमीन खोदना शुरू कर दी। इसके साथ ही यह खबर फैल गई कि रियाज नाइकू एक भूमिगत ठिकाने में छिपा हुआ है और उसका ही पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान गांव में कुछ मकानों की भी तलाशी ली गई और उसके बाद तलाशी ले रहे दस्ते को वापस बुला लिया गया। इससे आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों को लगा कि सुरक्षाबलों को ठिकाने का पता नहीं लगा है और वह मान चुके हैं कि आतंकी कमांडर वहां नहीं है। इसका फायदा उठाते हुए कुछ ही देर में सुरक्षाबलों ने कुछ खास जगहों पर अपनी पोजीशन ले ली और प्रहार दस्ता आतंकी ठिकाना बने मकान के पास पहुंच गया। यह युक्ति पूरी तरह कामयाब रही और आतंकियों के लिए बच निकलना संभव नहीं हो पाया। 

chat bot
आपका साथी