त्राल में आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई करने पर जान बचाते भागे आतंकी

जवानों व आतंकियों के बीच लगभग पांच मिनट तक ही गोली चली। जवानों को भारी पड़ते देख आतंकी वहां से भाग निकले।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 13 May 2017 03:50 PM (IST) Updated:Sat, 13 May 2017 03:50 PM (IST)
त्राल में आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई करने पर जान बचाते भागे आतंकी
त्राल में आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई करने पर जान बचाते भागे आतंकी

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के त्राल में शनिवार को आतंकियों ने सेना के एक दल पर घात लगाकर हमला किया। लेकिन जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस पर आतंकी जान बचाते हुए भाग निकले। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, सेना की 44 आरआर जवानों का एक दल त्राल के सीर जगीर इलाके सर्वे कर रहा था। जवान गांव की भौगोलिक स्थित, गांव में रहने वालों की आबादी इत्यादी के ब्यौरे जुटा रहे थे कि अचानक आतकियों ने एक निश्चित दूरी से उन्हें निशाना बनाते हुए फायर किया। लेकिन इस फायरिंग में जवान बच गए और उन्होंने उसी समय अपनी पोजीशन ले जवाबी फायर किया।

जवानों व आतंकियों के बीच लगभग पांच मिनट तक ही गोली चली। जवानों को भारी पड़ते देख आतंकी वहां से भाग निकले। फिलहाल, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल के साथ मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ रखा है। 

यह भी पढ़ें: सीमा पर जैसे ही गोलीबारी की आवाज पहुंची तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए

यह भी पढ़ें: चार माह बाद खुला श्रीनगर-लेह राजमार्ग

chat bot
आपका साथी