अखरोट के 51 पेड़ काटने पर तहसीलदार समेत छह कर्मी निलंबित

राज्य ब्यूरो श्रीनगर दक्षिण कश्मीर के कीगाम शोपियां में अखरोट के 51 पेड़ बिना अनुमति का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 02:28 AM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 02:28 AM (IST)
अखरोट के 51 पेड़ काटने पर तहसीलदार समेत छह कर्मी निलंबित
अखरोट के 51 पेड़ काटने पर तहसीलदार समेत छह कर्मी निलंबित

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के कीगाम, शोपियां में अखरोट के 51 पेड़ बिना अनुमति काटे जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य प्रशासन ने तहसीलदार समेत राजस्व विभाग के छह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कीगाम गांव में कुछ दिन पहले अनाधिकृत तौर पर कुछ लोगों ने अखरोट के 51 पेड़ काट दिए थे। इसकी शिकायत जिला उपायुक्त शोपियां तक पहुंची। तहसीलदार ने इस मामले का कोई नोटिस नहीं लिया और न उसने अपने स्तर पर जिला उपायुक्त को सूचित किया।

तहसीलदार के खिलाफ पहले भी कथित तौर पर कई शिकायतें थीं। जिला उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को समझा और तहसीलदार कीगाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने तहसीलदार को अगले आदेश तक अपने काम के साथ ही तहसील कीगाम का भी कामकाज देखने के लिए कहा है।

जिला उपायुक्त शोपियां ने इस मामले में नायब तहसीलदार, पटवारी, नंबरदार और कीगाम के चौकीदार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें उपायुक्त कार्यालय शोपियां में डिजिटलाइजेशन सेक्शन में अटैच कर दिया है। उन्होंने थाना प्रभारी कीगाम को इस मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी