पाकिस्तान के परोक्ष युद्ध का बहादुरी से मुकाबला कर रही राज्य पुलिस: निर्मल सिंह

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने शहीद सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से दीवाली मेला आयोजित करना एक अच्छी पहल है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 16 Oct 2017 10:39 AM (IST) Updated:Mon, 16 Oct 2017 10:39 AM (IST)
पाकिस्तान के परोक्ष युद्ध का बहादुरी से मुकाबला कर रही राज्य पुलिस: निर्मल सिंह
पाकिस्तान के परोक्ष युद्ध का बहादुरी से मुकाबला कर रही राज्य पुलिस: निर्मल सिंह

जम्मू, [जागरण संवाददाता] । उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य पुलिस आतंकवाद के साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा चलाए जा रहे परोक्ष युद्ध का भी बहादुरी के साथ मुकाबला कर रही है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य में शांति स्थापित करने में उनकी अहम भूमिका है।

दीवाली मेले के दौरान बातचीत में निर्मल सिंह ने कहा कि आतंकवाद प्रभावित राज्य में लोगों की जानमाल की रक्षा करना कठिन कार्य है, लेकिन जिस प्रकार से संयम बरतते हुए पुलिस कर्मी काम कर रहे हैं वह अपने आप में एक मिसाल है। पुलिस कर्मी अपने प्राणों की आहूति देकर लोगों की रक्षा कर रहे हैं।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने शहीद सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से दीवाली मेला आयोजित करना एक अच्छी पहल है। इससे त्योहारों का महत्व भी बना रहता है और पुलिस तथा लोगों में बेहतर रिश्ते स्थापित होते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन की जरूरत पर बल दिया।

chat bot
आपका साथी