श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, सीआरपीएफ जवान बचे

राज्य ब्यूरो श्रीनगर आतंकियों ने वीरवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी के खनयार में सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। इस बीच शोपिया के तुरकवागन में तलाशी अभियान वीरवार देर शाम बिना किसी सफलता के समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 02:09 AM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 02:09 AM (IST)
श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, सीआरपीएफ जवान बचे
श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, सीआरपीएफ जवान बचे

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : आतंकियों ने वीरवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी के खनयार में सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। इस बीच, शोपिया के तुरकवागन में तलाशी अभियान वीरवार देर शाम बिना किसी सफलता के समाप्त हो गया। उधर, कुपवाड़ा के अंतर्गत मच्छेल सेक्टर में एलओसी से सटे क्षेत्रों में घुसपैठियों के खिलाफ जारी अभियान पाचवें दिन भी जारी रहा।

आतंकियों ने खनयार में दाऊद खाकी पुल के पास सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड जवानों से कुछ ही दूर सड़क पर गिरा,लेकिन फटा नहीं। जवानों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से ग्रेनेड को नकारा बना दिया। इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। पुलवामा से मिली सूचनाओं में बताया गया है कि देर शाम गए नवाडल त्राल में आतंकियों के छिपे होन की सूचना पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दस्ते ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। देर रात गए तक अभियान जारी था। इसी दौरान शोपिया के तुरकवागन गाव में बुधवार को तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर चलाया तलाशी अभियान देर शाम गए समाप्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि जवानों ने रिहायशी इलाकों से अपनीघेराबंदी हटा ली है। गाव के बाहरी छोर पर स्थित बागों व खेतों की घेराबंदी का जारी रखा है। कुपवाड़ा से मिली सूचनाओं में बताया गया है कि इतवार केा मच्छेल सेक्टर के चौंटीवारी में घुसपैठियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद चलाया तलाशी अभियान लगातार पाचवें दिन भी जारी रहा। रविवार को तीन घुसपैठियों को मार गिराने के अभियान में सेना का एक कैप्टन,दो जवान और एक बीएसएफ कर्मी ने कुर्बानी दी थी। सूत्रों ने बताया कि मारे गए घुसपठियों के अन्य साथियों के मुठभेड़ के दौरान एलओसी पार करने की आशका के मददेनजर पूरे इलाके में घेराबंदी कर जवानों ने तलाशी अभियान चला रखा है।

chat bot
आपका साथी