गिलानी के घर बैठक के बाद अटकलों का दौर शुरू

सूत्रों ने बताया कि गिलानी के घर हुई बैठक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के छापों और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 15 Sep 2017 11:12 AM (IST) Updated:Fri, 15 Sep 2017 11:12 AM (IST)
गिलानी के घर बैठक के बाद अटकलों का दौर शुरू
गिलानी के घर बैठक के बाद अटकलों का दौर शुरू

श्रीनगर, [राज्य ब्यूरो] । ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी, उदारवादी हुर्रियत प्रमुख मीरवाइज मौलवी उमर फारूक और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चेयरमैन मुहम्मद यासीन मलिक के बीच वीरवार को अहम बैठक हुई।

दोपहर करीब तीन बजे सैयद अली शाह गिलानी के घर हुई बैठक के बाद कश्मीर में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि इस बैठक के बाद तीनों प्रमुख अलगाववादियों ने कोई बयान जारी नहीं किया, लेकिन जिस तरह प्रशासन ने इस बार इन लोगों को मिलने से नहीं रोका, उससे लोग हैरान हैं।

गिलानी के घर बैठक से पहले मीरवाइज ने राजबाग स्थित हुर्रियत मुख्यालय में अपने सहयोगियों के साथ बैठक की थी। यह बैठक दोपहर सवा एक बजे समाप्त हुई। इसके तत्काल बाद वह गिलानी के घर पहुंचे थे।

सूत्रों ने बताया कि गिलानी के घर हुई बैठक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के छापों और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई है।

chat bot
आपका साथी