दक्षिण कश्मीर में चौबीस घंटे में छह आतंकी ढेर

आतंक पर प्रहार --- शोपियां में दो घंटे की मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए एक की तलाश शुक्रवार को ही कुलगाम में जैश कमांडर समेत तीन आतंकी मारे गए थे ----------

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 07:03 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 07:03 AM (IST)
दक्षिण कश्मीर में चौबीस घंटे में छह आतंकी ढेर
दक्षिण कश्मीर में चौबीस घंटे में छह आतंकी ढेर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने कश्मीर में आतंकियों के सफाये की मुहिम को और तेज धार दे दी है। दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के अमशिपोरा में शनिवार को तीन आतंकी ढेर कर दिए गए। ये आतंकी महज दो घंटे की मुठभेड़ में ही मार गिराए गए। एक आतंकी फरार बताया जा रहा है। उसे तलाशने का अभियान जारी है। 24 घंटों में सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में छह आतंकी मार गिराए हैं। शुक्रवार को कुलगाम में हुई मुठभेड़ में जैश कमांडर वलीद दो स्थानीय आतंकियों के साथ मारा गया था।

अमशिपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह पुलिस ने सेना की 62 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। जवान जब तलाशी लेते हुए आगे बढ़ रहे थे तभी एक बाग में बने शेड में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी कर दी। इस पर जवानों ने जवाबी फायर किया। जवानों ने आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद करते हुए उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। आतंकियों ने सरेंडर करने के बजाय फायरिग जारी रखी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब दो घंटे तक दोनों तरफ से गोलियां चलीं। आतंकियों की तरफ से फायरिग बंद होने पर जवानों को गोलियों से छलनी तीन आतंकियों के शव मिले। आतंकियों के शव व हथियार बरामद कर लिए गए हैं। ..तो चार आतंकी छिपे थे

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर चार आतंकी थे। इनमें एक आतंकी के बचकर भागने की बात कही जा रही है। उसके मुठभेड़ स्थल के आसपास ही कहीं छिपे होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा है। हाल ही में बने थे आतंकी

शोपियां मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी हाल ही में आतंकी बने थे। पु़लिस ने मारे गए आतंकियों की पहचान की पुष्टि नहीं की है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है। इन तीनों के शवों के डीएनए भी लिए गए हैं। इन्हें उत्तरी कश्मीर में दफनाया जाएगा। इस वर्ष 139 आतंकी मारे

आइजीपी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में करीब 139 आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय से कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों में और तेजी लाई जा रही है।

-----

chat bot
आपका साथी