बंद को नकार कश्मीर में सुबह-शाम खुल रहे हैं बाजार

अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद कश्मीर घाटी में धीरे-धीरे रौनक लौट रही है। अलगाववादियों और आतंकियों के जबरन बंद करवाने के फरमान को न मानते हुए दुकानदारों ने दुकानें खोलने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 01:10 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:25 AM (IST)
बंद को नकार कश्मीर में सुबह-शाम खुल रहे हैं बाजार
बंद को नकार कश्मीर में सुबह-शाम खुल रहे हैं बाजार

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद कश्मीर घाटी में धीरे-धीरे रौनक लौट रही है। अलगाववादियों और आतंकियों के जबरन बंद करवाने के फरमान को न मानते हुए दुकानदारों ने दुकानें खोलने लगे हैं। 370 हटाने के बाद 59वें दिन बुधवार को श्रीनगर में सहित वादी के सभी शहरों व कस्बों में सुबह सात से 11 बजे तक और शाम को पांच बजे से आठ बजे तक सभी व्यापारिक संस्थान खुले रहे। दिनभर सभी बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि रेहड़ी-फड़ी और फुटपाथ पर सामान बेचने वालों के कारण दिनभर विभिन्न इलाकों में रौनक रही। सड़कों पर दिनभर वाहनों की आवाजाही रही, लेकिन सार्वजनिक वाहन नदारद रहे। वहीं, सरकारी कार्यालयों और बैंकों में सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज हुआ। इसके अलावा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और हंदवाड़ा के कुछेक हिस्सों में बीएसएनएल की पोस्टपेड मोबाइल सेवा सीमित तौर पर आज भी बहाल रही, लेकिन अन्यत्र पूरी वादी में मोबाइल फोन सेवा और इंटरनेट को बंद हुए आज 59वां दिन बीत गया। मंडलायुक्त कश्मीर बसीर अहमद खान ने कहा कि आज श्रीनगर सहित वादी के विभिन्न हिस्सों में सुबह शाम दुकानें खुलीं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगभग सामान्य रही है। इससे साफ है कि लोग बंद को नकार चुके हैं और वह सामान्य जिदगी शुरू कर रहे हैं। आज स्थिति पूरी तरह शांत व सामान्य रही है। पथराव की दो घटनाएं

इस बीच, राज्य प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए श्रीनगर सहित वादी के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया था। श्रीनगर पुलिस नियंत्रण कक्ष में मौजूद एक अधिकारी के मुताबिक, आज कुछेक जगहों पर छिट-पुट पथराव की एक-दो घटनाओं के अलावा स्थिति पूरी तरह शांत व नियंत्रण में रही हैं।

chat bot
आपका साथी