शोपियां में हिंसक भीड़ का सेना के गश्तीदल पर पथराव

::पुलवामा में लश्कर का खूंखार आतंकी अबु घेराबंदी तोड़ भागा राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 02:57 AM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 02:57 AM (IST)
शोपियां में हिंसक भीड़ का
सेना के गश्तीदल पर पथराव
शोपियां में हिंसक भीड़ का सेना के गश्तीदल पर पथराव

::पुलवामा में लश्कर का खूंखार आतंकी अबु घेराबंदी तोड़ भागा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सैन्य गश्तीदल को आतंकियों की समर्थक हिंसक भीड़ पर काबू पाने के लिए कथित तौर पर हवा में गोली चलानी पड़ी। इससे पूर्व बीती रात पुलवामा में पथराव की आड़ में लश्कर का खूंखार आतंकी अबु मुसैब सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहा।

बुधवार शाम को सेना की 44 आरआर के जवानों का गश्तीदल बटमारन गांव से गुजर रहा था। अचानक ही वहां स्थानीय युवकों की भीड़ जमा हो गई। भड़काऊ नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू कर दिया। जवानों ने पहले तो संयम बनाए रखा, लेकिन जब पथराव कर रही भीड़ बार बार चेतावनी दिए जाने के बाद नहीं हटी तो उन्होंने हवा में गोली भी चलाई। गश्तीदल वहां से निकल पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हिंसा उस समय भड़की थी, जब सेना के जवानों ने दो युवको को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इस तथ्य की किसी अन्य स्रोत से पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच, कुलगाम के महमूदपोरा में आतंयिों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी लेने के गए सेना व पुलिस के संयुक्त कार्यदल को स्थानीय लोगों के पथराव का सामना करना पड़ा। इससे पूर्व मंगलवार को आधी रात सुरक्षाबलों ने पुलवामा के वुगरगंड गांव में लश्कर के खूंखार आतंकी अबु मुसैब के छिपे होने की सूचना पर सघन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान शरारती तत्वों ने मस्जिदों से एलान कर लोगों को सुरक्षाबलों के खिलाफ घरों से बाहर जमा करते हुए तलाशी अभियान का विरोध शुरू कर दिया। शरारती तत्वों ने सुरक्षाबलों पर भीषण पथराव किया और इसकी आड़ ले आतंकी वहां से भाग निकला। सुरक्षाबलों ने तड़के गांव की घेराबंदी हटाई।

chat bot
आपका साथी