लाल चौक में तिरंगा फहराने के प्रयास में शिव सैनिक हिरासत में

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर लालचौक में निषेधाज्ञा के बावजूद राष्ट्र ध्वज फहराने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jan 2018 01:55 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2018 01:55 AM (IST)
लाल चौक में तिरंगा फहराने के प्रयास में शिव सैनिक हिरासत में
लाल चौक में तिरंगा फहराने के प्रयास में शिव सैनिक हिरासत में

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर लालचौक में निषेधाज्ञा के बावजूद राष्ट्र ध्वज फहराने का प्रयास कर रहे शिवसैनिकों को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लाल चौक में तैनात राज्य पुलिस क जवानों ने पांच-छह लोगों को मौलाना आजाद रोड की तरफ से घंटाघर की तरफ आते देखा। इनमें से एक युवक के पास राष्ट्रध्वज था। पुलिसकर्मियों ने युवकों को जैसे ही रोकना चाहा, तिरंगा थामे युवक ने लालचौक घंटाघर की तरफ दौड़ते हुए नारेबाजी भी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर सभी को हिरासत में ले लिया गया, जिसके बाद उन्हें गाड़ी में बैठाकर वहा से ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि तिरंगा लहराने का प्रयास कर रहे लोगों की संख्या 10 थी। सभी शिवसैनिक थे। इनमें से अधिकांश महाराष्ट्र के रहने वाले थे। सात को कोठीबाग और तीन को मैसूमा पुलिस स्टेशन में रखा गया था। बाद में इन सभी को आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा कर छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी