आतंकियों को पकड़ने 18 घंटे तक चला तलाशी अभियान खत्म

:::सुरक्षाबलों ने खोजी कुत्तों के साथ ड्रोन भी उड़ाया राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : बारामुला के द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 May 2018 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 04 May 2018 07:43 PM (IST)
आतंकियों को पकड़ने 18 घंटे
तक चला तलाशी अभियान खत्म
आतंकियों को पकड़ने 18 घंटे तक चला तलाशी अभियान खत्म

:::सुरक्षाबलों ने खोजी कुत्तों के साथ ड्रोन भी उड़ाया राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : बारामुला के द्रंगबल क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को पकड़ने के लिए 18 घंटे तक चला तलाशी अभियान शुक्रवार सुबह बिना सफलता के खत्म हो गया। सुरक्षाबलों ने खोजी कुत्तों के साथ ड्रोन भी उड़ाया, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला।

सुरक्षाबलों को गत शाम चार बजे तंत्र से पता चला था कि लश्कर के चार से पांच आतंकी द्रंगबल इलाके में अपने संपर्क सूत्र के पास आए हैं। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्यदल ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए सघन तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों की मानें तो द्रंगबल में देखे गए आतंकियों में वह आतंकी भी शामिल थे जिन्होंने पहली मई को बारामुला के खानपोरा इलाके में तीन युवकों की गोली मारकर हत्या की थी। सुरक्षाबलों की अलग अलग टुकडि़यों ने द्रंगबल को चारों तरफ से घेरते हुए तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों के सभी संभावित ठिकानों की तलाशी ली गई। सुबह द्रंगबल के बाहरी क्षेत्र में स्थित खेतों और बागों के अलावा जंगल को भी खंगाला। आतंकियों का पता लगाने के लिए दो घंटे तक ड्रोन भी आसमान में उड़ाया गया। आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिलने पर सुबह 11 बजे तलाशी अभियान समाप्त करने का फैसला किया गया। उसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी हटा दी। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि गत शाम को जब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी शुरू की थी, उसी समय आतंकियों ने एक जगह फाय¨रग करते हुए अपने ठिकाने को छोड़ दिया था।

chat bot
आपका साथी