शोपियां में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार गांव में प्रवेश करने वाले और बाहर जाने वाले सभी जगहों को सील कर दिया गया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 01:48 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 01:48 PM (IST)
शोपियां में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
शोपियां में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
जम्मू, राज्य ब्यूरो। दक्षिण कश्मीर के शाेपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया है। यह अभियान उस समय चलाया जब सुरक्षाबलों को शोपियां जिले के गांव हेल्फ शिरमल में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली। इस पर स्पेशल आपरेशन ग्रुप, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाते हुए पूरे गांव को घेर लिया और इसमें तलाशी अभियान चलाया। कहा जा रहा है कि इस दौरा गोली चलने की आवाज भी सुनाई दी है। परंतु अभी तक किसी भी आतंकवादी का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार गांव में प्रवेश करने वाले और बाहर जाने वाले सभी जगहों को सील कर दिया गया है। यही नहीं घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है। अभी तलाशी अभियान जारी है। 

chat bot
आपका साथी