बुरहान के पोस्टर लहराने वाले निसार पर लगाया पीएसए

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : कश्मीर में मुहर्रम के जुलूस में आतंकी बुरहान वानी के पोस्टर लहराने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 01:40 AM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 01:40 AM (IST)
बुरहान के पोस्टर लहराने वाले निसार पर लगाया पीएसए
बुरहान के पोस्टर लहराने वाले निसार पर लगाया पीएसए

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : कश्मीर में मुहर्रम के जुलूस में आतंकी बुरहान वानी के पोस्टर लहराने व आतंकियों का महिमामंडन करने में लिप्त अलगाववादी निसार हुसैन राथर को प्रशासन ने वीरवार को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत बंदी बनाकर कोट भलवाल जेल में स्थानांतरित कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुहर्रम के जुलूसों के दौरान वादी में कई जगह शिया मातमियों ने बुरहान समेत कई आतंकी कमांडरों के पोस्टर लहराए थे। इससे पहले कभी मुहर्रम के जुलूसों में कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों व आतंकी कमांडरों के पोस्टर या बैनर नजर नहीं आते थे। आतंकी व अलगाववादी संगठनों द्वारा आतंकी बुरहान व अन्य मारे गए कमांडरों के पोस्टर शिया समुदाय में अलगाववादी भावनाओं को भड़का उन्हें भी ¨हसा के मार्ग पर चलने के लिए उकसाने की साजिश के तहत निकाले गए थे। इस मामले की गहन जांच की गई। इस दौरान तहरीके वहादत संगठन के चेयरमैन निसार अहमद राथर जो शिया समुदाय से हैं और कटटरपंथी सईद अली शाह गिलानी के करीबियों में एक हैं, संदेह के घेरे में आए। उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जांच के दौरान निकला कि इन पोस्टरों के पीछे निसार राथर का ही दिमाग था।

chat bot
आपका साथी