वाहन चालक को पीटने की खबर से बटेंगू में स्थिति तनावपूर्ण

संवाद सहयोगी श्रीनगर दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बटेंगू क्षेत्र में शनिवार सुबह उस स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 03:39 AM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:35 AM (IST)
वाहन चालक को पीटने की खबर से बटेंगू में स्थिति तनावपूर्ण
वाहन चालक को पीटने की खबर से बटेंगू में स्थिति तनावपूर्ण

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बटेंगू क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब वहां सेना द्वारा कथित तौर पर एक वाहन चालक को पीटने की खबर फैल गई। खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो गए और स्थानीय लोगों, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, ने सेना के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अनंतनाग-बटेंगू रोड के बीचोबीच धरना देकर वहां से गुजरने वाला यातायात भी बाधित कर दिया।

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि वाहन चालक से मारपीट करने वाले सैन्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उनका कहना था कि आए दिन क्षेत्र में सुरक्षाबल किसी न किसी बहाने से लोगों, विशेषकर युवाओं को पीटते हैं। बताया जाता है कि शनिवार सुबह उक्त इलाके के रहने वाले एक वाहन चालक आबिद अहमद चौपान को सेना ने कथित तौर पर पीटा था। हालांकि सेना ऐसी किसी घटना से इंकार कर रही है। खबर लिखे जाने तक उक्त क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी