अनुच्छेद 35ए पर वादी मे विरोध प्रदर्शन

अनुच्छेद 35ए पर वादी में विभिन्न संगठनों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 23 Aug 2017 10:12 AM (IST) Updated:Wed, 23 Aug 2017 10:12 AM (IST)
अनुच्छेद 35ए पर वादी मे विरोध प्रदर्शन
अनुच्छेद 35ए पर वादी मे विरोध प्रदर्शन

 श्रीनगर, [संवाद सहयोगी] । अनुच्छेद 35ए पर वादी में विभिन्न संगठनों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। जम्मू एंड कश्मीर पीप्लज एलाइंस नामक संगठन ने चेताया कि अनुच्छेद के साथ किसी को छेड़छाड़ की अनुमति नही दी जाएगी।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अभी तक किसी भी राजनेता ने कश्मीर समस्या को हल करने के लिए कुछ नही किया। अब इन्ही राजनेताओं के कारण कश्मीर को मिले विशेष दर्जा को खत्म करने की बातें की जा रही है, जिसकी किसी को अनुमति नही दी जाएगी।

सोमवार को पुलिस ने कश्मीर आर्थिक गठबंधन (के.ई.ए.) के विरोध मार्च को नाकाम करते हुए के.ई.ए. के सह-अध्यक्ष फारूख अहमद डार के साथ आधे दर्जन सदस्यों के राज भवन (श्रीनगर) जाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। कश्मीर आर्थिक गठबंधन ने अनुच्छेद 35 ए के प्रस्तावित विवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन मार्च बुलाया था। 

यह भी पढ़ेंः कश्मीरी एनसीसी कैडेट बनी फेसबुक पर ट्रोल का शिकार

chat bot
आपका साथी