राज्य पुलिस को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी कमांडो ट्रेनिंग

जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों व अधिकारियों को अलग-अलग चरण में छोटे-छोटे समूहों में देश के अन्य भागों में ट्रेनिग के लिए भेजा जाता है। इसलिए अब जम्मू कश्मीर में ही एक बड़ा प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा। वर्तमान में जम्मू कश्मीर में पुलिस के कई प्रशिक्षण केंद्र और एक कमांडो ट्रेनिग सेंटर भी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:14 AM (IST)
राज्य पुलिस को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी कमांडो ट्रेनिंग
राज्य पुलिस को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी कमांडो ट्रेनिंग

क्रॉसर

अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र व कमांडो ट्रेनिग सेंटर बनाने के प्रस्ताव पर केंद्र सहमत

कश्मीर में खोलने पर विचार, जमीन चिह्नित करने के लिए कमेटी बनाई गई

--------

राज्य ब्यूरो, जम्मू: राज्य के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्तर पर अत्याधुनिक प्रशिक्षण और कमांडो ट्रेनिंग मिलेगी। जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारियों और जवानों को बदलते परिवेश के मुताबिक प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र व कमांडो ट्रेनिग सेंटर बनाने के प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सैद्धांतिक तौर पर सहमति दे दी है।

प्रस्तावित संस्थान की स्थापना के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताओं को तय करने और जमीन को चिन्हित करने के लिए उच्चस्तरीय समिति भी बनाई जा रही है। यह केंद्र संभवत: कश्मीर में खोला जाएगा। उम्मीद है कि इसी साल मार्च माह के अंत तक इस योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू हो जाएगा। विभागीय सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित संस्थान में जरूरत पड़ने पर केंद्रीय अर्धसैनिकबलों के अधिकारियों व जवानों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने के लिए देश के विभिन्न संस्थानों के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों को भी बुलाया जाएगा। इसमें कमांडो ट्रेनिग, अत्याधुनिक हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण, कानून-व्यवस्था बिगड़ने पर भीड़ पर काबू पाने की बदलती तकनीक, एंटी सैबोटाज, एंटी हाईजैकिग, फोरेंसिक जांच, साइबर अपराध जैसे विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। केंद्र उठाएगा खर्च

इस पूरी परियोजना पर आने वाले खर्च का अनुमान जमीन को चिन्हित किए जाने के बाद ही तय किया जाएगा। इसकी स्थापना का खर्च केंद्रीय गृह मंत्रालय ही जम्मू कश्मीर पुलिस अत्याधुनिकीकरण योजना के तहत उठाएगा। यह केंद्र संभवत: कश्मीर में स्थापित किया जाएगा। भद्रवाह में सेना देती है गुरिल्ला युद्ध की ट्रेनिंग

जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों व अधिकारियों को अलग-अलग चरण में छोटे-छोटे समूहों में देश के अन्य भागों में ट्रेनिग के लिए भेजा जाता है। इसलिए अब जम्मू कश्मीर में ही एक बड़ा प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा। वर्तमान में जम्मू कश्मीर में पुलिस के कई प्रशिक्षण केंद्र और एक कमांडो ट्रेनिग सेंटर भी है। इसके अलावा पुलिस के जवानों को सेना द्वारा भद्रवाह में अपने एक प्रशिक्षण शिविर में गुरिल्ला युद्ध की ट्रेनिग दी जाती है, लेकिन जम्मू कश्मीर पुलिस की जरूरतों और जिम्मेदारियों को देखते हुए यह नाकाफी है। अन्य राज्यों की तुलना में जम्मू कश्मीर पुलिस की चुनौतियां अधिक

राज्य पुलिस से जुड़े वरिष्ठ सूत्रों ने केंद्र शासित जम्मू कश्मीर राज्य में राष्ट्रीय स्तर के एक कमांडो व पुलिस ट्रेनिग सेंटर की स्थापना की योजना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस पूरे देश की एकमात्र ऐसी पुलिस है जो सामान्य पुलिस गतिविधियों के अलावा पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित छद्म युद्ध का भी मुकाबला कर रही है। अपराध व आतंकवाद से जुड़ा कोई ऐसा मामला नहीं है, जिससे राज्य पुलिस का सामना न होता हो। इसलिए जम्मू कश्मीर पुलिस की ट्रेनिग की आवश्यकता अन्य राज्यों की पुलिस से कहीं ज्यादा और अलग है।

chat bot
आपका साथी