जम्मू-कश्मीर के अखनूर में बड़े हमले की साजिश नाकाम, सैनिकों के वेश में आए थे आतंकी

आतंकी सैनिकों के वेश में हमला करने आए थे और उनके पास ऐसा सारा सामान था, जो सुरक्षा बलों व लोगों को गुमराह करने के लिए था।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 06 Oct 2017 10:41 AM (IST) Updated:Fri, 06 Oct 2017 11:11 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में बड़े हमले की साजिश नाकाम, सैनिकों के वेश में आए थे आतंकी
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में बड़े हमले की साजिश नाकाम, सैनिकों के वेश में आए थे आतंकी

जम्मू, [राज्य ब्यूरो]।सेना ने सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील अखनूर क्षेत्र में बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया। सेना ने इलाके में फिट की गई आइईडी व दो बारूदी सुरंगों सहित भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया।

आतंकी सैनिकों के वेश में हमला करने आए थे और उनके पास ऐसा सारा सामान था, जो सुरक्षा बलों व लोगों को गुमराह करने के लिए था। सेना ने हाई अलर्ट कर भाग निकले तीन आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रखा है। इसमें सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद भी ली जा रही है।

बुधवार रात करीब 10:30 बजे अखनूर में सेना की डाग यूनिट के संतरी ने अंधेरे में संदिग्ध हरकत देख सबको सतर्क कर दिया। सेना के हरकत में आते ही आतंकी खुद को फंसा देख भाग निकले। उनकी संख्या तीन बताई जा रही है। जिस जगह वे देखे गए थे उससे अखनूर पुलिस स्टेशन भी महज सौ मीटर की दूरी पर है और एसडीएम कार्यालय भी पास है। यह इलाका पुराने पुल के पास व बाजार से भी सटा हुआ है। सेना ने क्षेत्र में तलाशी अभियान छेड़ा।

अखनूर में यातायात भी बंद कर दिया गया। सेना ने हमला करने के लिए आतंकियों द्वारा लाया गया सामान बरामद कर लिया। सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने दैनिक जागरण को बताया कि सेना ने एक बड़े हमले को विफल कर दिया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है और इसमें राज्य पुलिस भी सहयोग दे रही है।

यह सामान हुआ बरामद

आतंकियों द्वारा फिट की गई पांच किलो की आइईडी, दो बारूदी सुरंग, एक धारदार हथियार, बैग, राज्य का नक्शा, सेना के जवानों के कंधों पर लगाई जाने वाली रोमियो फोर्स व राष्ट्रीय राइफल्स वाली फीतियां, लेफ्टिनेंट कर्नल के रैंक, सैनिकों की कांबेट टोपी, आतंकियों व एक लड़की का फोटो, भारतीय करेंसी, सेना के अधिकारी का एक नकली पहचान पत्र आदि शामिल है।

फिर उड़ी दोहरना चाहते थे आतंकी

अखनूर में भी आतंकियों की कश्मीर के उड़ी और हुमहामा में बीएसएफ शिविर की तरह हमला करने की साजिश थी। अखनूर में सेना की 10 डिव का मुख्यालय भी है। बता दें कि 22 जुलाई 2003 को भी अखनूर में तीन फिदायीन आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें सेना के एक ब्रिगेडियर समेत आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और कई वरिष्ठ अधिकारी घायल हुए थे।

J&K: Pictures of items recovered by security forces in Akhnoor. Presently, combing operations by Army & Police are in progress. pic.twitter.com/0TPq1SBlZN— ANI (@ANI) October 5, 2017

chat bot
आपका साथी