पंचायत घर में आग लगाने का आरोपित गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : बडगाम पुलिस ने वीरवार को कुलत्रेह चाडूरा में पंचायत घर में आग लगान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 11:41 PM (IST)
पंचायत घर में आग लगाने
का आरोपित गिरफ्तार
पंचायत घर में आग लगाने का आरोपित गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : बडगाम पुलिस ने वीरवार को कुलत्रेह चाडूरा में पंचायत घर में आग लगाने की वारदात में लिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उसके घर से पुलिस ने एसाल्ट राइफल के तीन मैगजीन, एक पाउच और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पुलिस ने उसके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रखा है।

एसएसपी बडगाम तेजेंद्र ¨सह ने कहा कि गत 19 सितंबर को चाडूरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुलत्रेह गांव में पंचायत घर में शरारती तत्वों ने आग लगा दी थी। इस घटना का संज्ञान लेते हुए हमने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। हमने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच का दायरा बढ़ाया और सभी संदिग्ध तत्वों की निशानदेही की। इस दौरान हमने मुजफ्फर अहमद वानी पुत्र गुलाम मोहिउदीन वानी निवासी दौलतपौरा चाडूरा को पकड़ा।

एसएसपी ने बताया कि मुजफ्फर वानी के फोन की कॉल डिटेल भी निकाली गई। पूछताछ में वह मान गया कि पंचायत घर में आग लगाने की वारदात में वह शामिल था। उसने हमें कुछ और जानकारियां दी। उनके आधार पर हमने अदालत से वारंट हासिल कर उसके घर की तलाशी ली और वहां से एसाल्ट राइफल के तीन मैगजीन, एक पाउच व अन्य सामान बरामद किया। हमने वह कपड़े भी बरामद किए जो उसने वारदात के समय पहन रखे थे।

उन्होंने बताया कि मुजफ्फर अहमद वानी ने पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज जानकारियां दी हैं। उनके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है। उसके साथ इस वारदात में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए भी एक विशेष दल बनाया गया है। इस वारदात में आतंकी एंगल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब तक पूरी साजिश का पता नहीं चलता और सभी लोग पकड़े नहीं जाते, तब तक कुछ भी कहना अनुचित होगा, लेकिन मुजफ्फर आतंकियों से जुड़ा है।

chat bot
आपका साथी