चीन से तनाव के बीच द्रास सेक्टर में पाकिस्तान 370 आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में

Drass Sector पाकिस्तान अब पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन के साथ सैन्य तनाव के बीच नए इलाकों में आतंकी साजिश रचने लगा है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 09:10 PM (IST)
चीन से तनाव के बीच द्रास सेक्टर में पाकिस्तान 370 आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में
चीन से तनाव के बीच द्रास सेक्टर में पाकिस्तान 370 आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। Drass Sector: कश्मीर में आतंकी संगठनों की कमर टूटने से हताश पाकिस्तान अब पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन के साथ सैन्य तनाव के बीच नए इलाकों में आतंकी साजिश रचने लगा है। अब पाकिस्तानी सेना ने कारगिल जिले के द्रास सेक्टर में भी आतंकियों का एक लांचिंग पैड बना दिया है। बीते 15 वर्ष में यहां पहली बार लांचिंग पैड सक्रिय हुआ है। कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा पर द्रास सेक्टर के पार तक पाकिस्तानी सेना ने 27 लांचिंग पैड पूरी तरह सक्रिय किए हैं। यह सब गत दो माह में ही किया गया है। इन लांचिंग पैड पर करीब 370 आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के लिए बैठाया गया है।

खुफिया एजेंसियों ने बीते दो माह में अपने नेटवर्क से कई अहम जानकारियां जुटाई हैं। इन विभिन्न सूचनाओं के आधार रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें दावा किया गया है कि उत्तरी कश्मीर में गुरेज, मच्छल, केरन, टंगडार, नौगाम सेक्टर के अलावा उड़ी सेक्टर के सामने गुलाम कश्मीर में बड़ी संख्या में आतंकी लांचिंग पैड पर जमे हैं। पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर के पार भी गुलाम कश्मीर में तीन लांचिंग पैड बनाए गए हैं। इसके अलावा राजौरी के नौशहरा, जम्मू के अखनूर और सांबा सेक्टर में भी लांचिंग पैड पर आतंकी सक्रिय हैं। पाकिस्तानी सेना की शह पर प्रत्येक लांचिंग पैड पर 10 से 15 आतंकी बैठाए गए हैं। तकरीबन 370 आतंकी दहशत फैलाने के लिए साजो सामान के साथ इन लांचिंग पैड जमे हुए हैं। पाकिस्तानी रेंजर और उसकी सेना गोलाबारी की आड़ में इन आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसाने के मौके की फिराक में है।

द्रास सेक्टर से 15 वर्ष में तीन बार आतंकी घुसपैठ

रिपोर्ट में हैरानी की बात यह है कि अब कारगिल के द्रास सेक्टर में एलओसी के पार पाकिस्तानी सेना की निगरानी में आतंकियों का एक लांचिंग पैड सक्रिय किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके से बीते डेढ़ दशक में करीब तीन बार आतंकियों की घुसपैठ हुई है, लेकिन इस इलाके में लांचिंग पैड की सूचना 2005 के बाद कभी नहीं मिली। इस साल पहली बार इस क्षेत्र में लांचिंग पैड की पुष्टि हुई है। बीते साल इसी क्षेत्र से घुसपैठियों का एक दल कथित तौर पर कश्मीर में घुसा था। इस दल में कश्मीरी आतंकी ही थे। यह लांचिंग पैड जिस क्षेत्र में हैं, उसका कुछ हिस्सा गुरेज सेक्टर के साथ भी सटा हुआ है।

बैट हमले की आशंका भी बढ़ी

खुफिया सूत्रों ने बताया कि गत एक पखवाड़े में सांबा, अखनूर, पुंछ, राजौरी, नौगाम व गुरेज इलाके में पाकिस्तानी सेना की बार्डर एक्शन टीम (बैट) की गतिविधियां काफी बढ़ी हैं। पाकिस्तानी सेना पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच लगातार बढ़ते सैन्य तनाव के बीच आतंकी गतिविधियां बढ़ाने का मौका तलाश रही है। इसी मंसूबे के साथ उसने बीते कुछ दिनों में उत्तरी कश्मीर और जम्मू और पुंछ में जंगबंदी का उल्लंघन किया है। भारतीय सैन्य व नागरिक ठिकानों पर कई बार गोलाबारी की है। इस गोलाबारी के जरिए पाकिस्तान एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बैट हमला और आतंकियों की घुसपैठ का मौका तलाश रहा है। 

chat bot
आपका साथी