पाक झंडे कश्मीरियों के लिए कोई मुद्दा नहीं : मुफ्ती

मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर में मोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों पर आतंकी हमलों से लेकर वादी में अलगाववादियों द्वारा पाक झंडे लहराने की घटनाओं को नजरअंदाज करने का प्रयास करते हुए कहा कि कश्मीरियों के लिए यह कोई मुद्दा नहीं है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 31 May 2015 01:30 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2015 05:29 AM (IST)
पाक झंडे कश्मीरियों के लिए कोई मुद्दा नहीं : मुफ्ती

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर में मोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों पर आतंकी हमलों से लेकर वादी में अलगाववादियों द्वारा पाक झंडे लहराने की घटनाओं को नजरअंदाज करने का प्रयास करते हुए कहा कि कश्मीरियों के लिए यह कोई मुद्दा नहीं है। यह घटनाएं कुछ दिनों की बात हैं, कानून इन तत्वों के खिलाफ अपना काम करेगा।

शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआइसीसी) में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रेता-विक्रेता मेले का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुफ्ती ने उत्तरी कश्मीर के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमेशा नहीं रहने वाले। राज्य के लोगों ने बहुत मुश्किलें देखी हैं और अब वह अमन चाहते हैं। बेहतर माहौल देने की हमारी कोशिशें इससे प्रभावित नहीं होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा शुरू की थी तो यहां टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर आतंकी हमले में जल गया। उसी शाम को एक समारोह के दौरान रिसीविंग स्टेशन जलाया गया, लेकिन अमन की हमारी कोशिशें बंद नहीं हुई और न अब होंगी।

आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी इन हमलों के पीछे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। पाकिस्तानी झंडों के लहराए जाने संबंधी सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दो चार ही हैं, लेकिन मीडिया इन्हें खूब हवा देता है। आप यहां के हालात देखें, झंडे लहराना लोगों का मुद्दा नहीं है। कश्मीरियों ने बाढ़ से तबाही सही है, उनकी कई समस्याओं को हल करने के लिए सरकार काम कर रही है। मुझे नहीं लगता कि इस मामले को ज्यादा तरजीह देने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी