पाक सेना ने उड़ी सेक्टर में गोलाबारी कर बढ़ाया तनाव

राज्य ब्यूरो श्रीनगर कश्मीर में उत्पन्न हालात के बीच शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 09:47 AM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 06:42 AM (IST)
पाक सेना ने उड़ी सेक्टर में गोलाबारी कर बढ़ाया तनाव
पाक सेना ने उड़ी सेक्टर में गोलाबारी कर बढ़ाया तनाव

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : कश्मीर में उत्पन्न हालात के बीच शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी कर और तनाव बढ़ा दिया। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस गोलाबारी में दोनों तरफ किसी नुकसान की सूचना नहीं है। इस बीच, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में सभी फील्ड कमांडरों को स्थिति की लगातार निगरानी करने और पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देने का स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है।

पाकिस्तानी सेना ने गत मंगलवार शाम और उसके बाद बुधवार रात को उड़ी सेक्टर में भारत के अग्रिम सैन्य व नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद से सीमा शांत थी। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने उड़ी सेक्टर में एलओसी के लगते चुरुंडा, सिलीकोट, तिलावारी, सदपोरा व उसके साथ सटे इलाकों पर हल्के और मध्यम दर्जे के हथियारों से फायरिग शुरू कर दी। पाकिस्तानी सैनिकों ने नागरिक ठिकानों पर भी गोलाबारी की। पहले भारतीय सेना ने संयम बरता, लेकिन जब गोलाबारी की तीव्रता बढ़ने लगी तो उन्होंने भी जवाबी फायर किया। सूत्रों ने बताया कि देर रात तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी रही। पाक गोलाबारी से डरे-सहमे स्थानीय ग्रामीणों ने अपने घरों के पास बने बंकरों में शरण ले ली है। प्रशासन ने भी स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

chat bot
आपका साथी