सीमा पर गोलाबारी का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

जागरण न्यूज नेटवर्क श्रीनगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। वीरवार को लगातार दू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 09:27 AM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 09:27 AM (IST)
सीमा पर गोलाबारी का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
सीमा पर गोलाबारी का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

जागरण न्यूज नेटवर्क, श्रीनगर : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। वीरवार को लगातार दूसरे दिन भी पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर उत्तरी कश्मीर और पुंछ में भारी गोलाबारी की। देर रात तक दोनों तरफ से भीषण गोलाबारी जारी रही। इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ के हीरानगर सेक्टर में भी 81 एमएम के मोर्टार दागे। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, भारतीय सेना और बीएसएफ ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।

पाकिस्तान ने गत बुधवार को भी उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में गोलाबारी की थी, जिसमें एक नायब सूबेदार शहीद और महिला की मौत हो गई थी। भारत की जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी चौकी तबाह व दो पाक सैनिकों की मौत व छह अन्य घायल हो गए थे।

पाकिस्तानी सेना ने वीरवार दोपहर बाद कुपवाड़ा के टंगडार, केरन और बांडीपोरा के गुरेज सेक्टर में भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय जवानों ने भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एलओसी पार लीपा घाटी में पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना बनाया।

उधर, पुंछ जिले की मेंढर तहसील के मनकोट व कृष्णा घाटी सेक्टर में भी पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी की। गोलाबारी की आड़ में पाक सेना आतंकवादियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास कर रही थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम बना दिया।

इससे पूर्व बुधवार रात पाक रेंजरों ने हीरानगर सेक्टर के चक चंगा, छन्न टांडा व गुज्जर चक गांवों को निशाना बनाकर मोटार्र दागे तथा गोलीबारी की, जो वीरवार तड़के साढ़े चार बजे तक रुक-रुक कर जारी रही। पाक रेंजर पहले 51 एमएम मोर्टार के गोले दाग रहे थे, लेकिन अब 81 एमएम के गोले दागने शुरू कर दिए हैं।

chat bot
आपका साथी