उमर व महबूबा ने मीडिया कर्मियों को निशाना बनाने की निंदा की

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : शोपियां में मंगलवार को आतंकी समर्थक ¨हसक तत्वों पर बल प्रयोग के दौरान सुरक्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 02:35 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 02:35 AM (IST)
उमर व महबूबा ने मीडिया कर्मियों को निशाना बनाने की निंदा की
उमर व महबूबा ने मीडिया कर्मियों को निशाना बनाने की निंदा की

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : शोपियां में मंगलवार को आतंकी समर्थक ¨हसक तत्वों पर बल प्रयोग के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा मीडिया कर्मियों को निशाना बनाए जाने की नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्षा पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कड़े शब्दों में ¨नदा की है।

पीडीपी से निष्कासित पूर्व शिक्षा मंत्री सईद अल्ताफ बुखारी ने भी इस घटना पर एतराज जताया है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उमर ने कहा कि शोपियां में मीडिया कर्मियों के जख्मी होने की सूचना है। उनमें से कुछ पैलेट से जख्मी हैं। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में ¨नदा करता हूं। बिना किसी जवाबदेही के अक्सर होने वाला बल प्रयोग प्रतिरोधी साबित होता है। राज्यपाल प्रशासन को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए।

महबूबा मुफ्ती व पूर्व शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने भी शोपियां में मीडिया कर्मियों पर बल प्रयोग की ¨नदा करते हुए कहा कि ऐसे हालात में आम लोगों की स्थिति समझी जा सकती है। सुरक्षाबलों की ओर से आम लोगों पर बल प्रयोग सर्वथा अनुचित है। इस तरह की घटनाओं को रोका जाना चाहिए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

अल्ताफ बुखारी ने कहा कि मीडिया कर्मियों पर हमला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस पर सीधा प्रहार है। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में ¨नदा करता हूं। मेरा राज्यपाल से आग्रह है कि वह इस मामले का संज्ञान लें और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।

chat bot
आपका साथी