पीडीपी, भाजपा ने राज्य को तबाह कर दिया : उमर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:18 PM (IST)
पीडीपी, भाजपा ने राज्य को 
तबाह कर दिया : उमर
पीडीपी, भाजपा ने राज्य को तबाह कर दिया : उमर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को पीडीपी-भाजपा पर रियासत को तबाह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े चार वर्षो के दौरान लद्दाख प्रांत के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

लद्दाख संभाग के तुर्तक, बोगदांग में उमर ने कहा कि पीडीपी-भाजपा की गठबंधन सरकार जब तक सत्ता में रही, दूरदराज इलाकों विशेषकर लद्दाख संभाग के लोगों के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ। पीडीपी-भाजपा गठबंधन ने साढ़े चार साल के शासनकाल में पूरी रियासत को अराजकता की तरफ धकेलने के अलावा कुछ नहीं किया। पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार जब तक सत्ता में रही, उसके नेता और मंत्री सिर्फ राज्य के समग्र विकास का एलान करते रहे। जमीनी स्तर पर विकास के लिए उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया।

उमर ने कहा कि वर्ष 2014 में लद्दाख संभाग की जो हालत थी, उसके मुकाबले आज लददाख संभाग की सड़कों को देखा जाए तो स्थिति दयनीय है। लद्दाख में मोबाइल कनेक्टिविटी, बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कोई प्रगति नहीं हुई है।

इस मौके पर उन्होंने लद्दाख के लोगों को धारा 35-ए के संरक्षण के लिए एकजुट होने की अपील की। उमर ने कहा कि इस कानून को भंग करने से न सिर्फ इस क्षेत्र की बल्कि रियासत के अन्य हिस्सों की विशिष्ट पहचान खत्म होने के साथ ही जनसांख्यिकीय परिवर्तन हो जाएगा। राज्य के लोगों के सामाजिक, राजनीतिक और आíथक विकास के अवसर प्रभावित होंगे। नेकां ने निकाय व पंचायत चुनाव में तब तक भाग नहीं लेने का एलान किया है जब तक केंद्र सरकार धारा 35-ए के संरक्षण को अदालत के भीतर और बाहर यकीनी बनाए रखने का यकीन नहीं दिलाती।

chat bot
आपका साथी