लश्कर ओजीडब्ल्यू पकड़ा, उड़ी मोर्टार निष्क्रिय किया

सुरक्षाबलों ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के हांजीवीरा पट्टन में लश्कर-ए-ताइबा के एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस बीच एलओसी के साथ सटे उड़ी सेक्टर में सेना ने पाकिस्तानी सेना द्वारा दागे गए तीन मोर्टार बमों को निष्क्रिय किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 09:59 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 09:59 AM (IST)
लश्कर ओजीडब्ल्यू पकड़ा, उड़ी मोर्टार निष्क्रिय किया
लश्कर ओजीडब्ल्यू पकड़ा, उड़ी मोर्टार निष्क्रिय किया

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : सुरक्षाबलों ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के हांजीवीरा पट्टन में लश्कर-ए-ताइबा के एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस बीच, एलओसी के साथ सटे उड़ी सेक्टर में सेना ने पाकिस्तानी सेना द्वारा दागे गए तीन मोर्टार बमों को निष्क्रिय किया है।

पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी के जवानों ने सेना और सीआरपीएफ क जवानों के साथ मिलकर हांजीवीरा पट्टन इलाके में एक नाका लगाया था। पुलिस को सूचना थी कि वहां से आतंकयों का कोई साथी गुजरने वाला है। नाका पार्टी ने आज शाम करीब छह बजे वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध युवक को रुकने का संकेत किया। संदिग्ध युवक ने नाका पार्टी के संकेत को अनेदखा कर भागने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहा। जवानों ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान फारुक अहमद मलिक पुत्र गुलाम हसन मलिक के रुप में हुई हैद। वह सिगपोरा पटटन का रहने वाला है और लश्कर के लिए काम करता है। नाका पार्टी ने उसके पास से एक पिस्तौल व अन्य आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है।

इस बीच, उड़ी से मिली सूचनाओं में बताया गया है कि सेना के बम निरोधक दस्ते ने दरदीकोट गांव में गिरे तीन मोर्टार बमों को निष्क्रिय कर दिया। यह मोर्टार बम रविवार को पाकिस्तानी सेना ने जगंबंदी का उल्लंघन करते हुए दागे थे। इनमें से तीन फटे नहीं थे

chat bot
आपका साथी