श्रीनगर में नर्से बोले- तीन शिफ्ट में काम करा रहे तो रात को घर तक छोड़ने के लिए इंतजाम क्यों नहीं

नर्सो ने कहा कि तीन शिफ्ट की ड्यूटी के चलते वह अक्सर देर रात घर पहुंचती हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उन्हें घर पहुंचाने की व्यवस्था तक नहीं की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 07:43 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 07:43 AM (IST)
श्रीनगर में नर्से बोले- तीन शिफ्ट में काम करा रहे तो रात को घर तक छोड़ने के लिए इंतजाम क्यों नहीं
श्रीनगर में नर्से बोले- तीन शिफ्ट में काम करा रहे तो रात को घर तक छोड़ने के लिए इंतजाम क्यों नहीं

संवाद सहयोगी, श्रीनगर: शहर के सौरा अस्पताल में कार्यरत नर्सो ने सोमवार को प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के बीच उन्हें तीन शिफ्टों में काम करना पड़ रहा है। इसके बावजूद उनकी सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है।

श्रीनगर के प्रेस इन्क्लेव में प्रदर्शन कर रही नर्सो ने कहा कि तीन शिफ्ट की ड्यूटी के चलते वह अक्सर देर रात घर पहुंचती हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उन्हें घर पहुंचाने की व्यवस्था तक नहीं की है। घर से लाना तो दूर की बात। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से उन्हें ड्यूटी में रियायत देने की मांग की है। इसके अलावा श्रीनगर में पर्यटन विभाग में अस्थायी कर्मचारियों ने भी प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 से 15 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद भी उन्हें आज तक स्थायी नहीं किया गया है, जबकि पांच वर्ष बाद ही स्थायी करने का वादा किया गया था। वहीं, दमकल विभाग में भर्ती की हाल में ही जारी चयन सूची में धांधली का आरोप लगाते हुए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों ने भी प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी