Kashmir: यूथ फेस्टिवल में नूरा सिस्टर्स ने रंग जमाया, स्थानीय बैंड ने भी प्रस्तुति दी

घाटी में आयोजित यूथ फेस्टिवल में सबसे ज्यादा समा बाधा पंजाब की सूफी क्वीन नूरा सिस्टर्स-ज्योति नूरान व सुल्ताना नूरान ने सबका दिल जीत लिया।

By Edited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 08:47 AM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 08:47 AM (IST)
Kashmir: यूथ फेस्टिवल में नूरा सिस्टर्स ने रंग जमाया, स्थानीय बैंड ने भी प्रस्तुति दी
Kashmir: यूथ फेस्टिवल में नूरा सिस्टर्स ने रंग जमाया, स्थानीय बैंड ने भी प्रस्तुति दी

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : नूरा सिस्टर्स की दमदार आवाज ने वीरवार दर्शकों को वादी-ए-कश्मीर में अमन की फिजा लौटने का अहसास करवाया। मौका था श्रीनगर में चिनार यूथ कम सूफी फेस्टिवल का जिसे सेना ने आयोजित किया। शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेंटर में दो दिन तक चले फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य कश्मीर के युवकों को ऐसा मंच देना था जहा वे अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें।

यूथ फेस्टिवल में घाटी के अलग-अलग कोनों से आए स्थानीय बैंड ने भी प्रस्तुति दी। सबसे ज्यादा समा बाधा पंजाब की सूफी क्वीन नूरा सिस्टर्स-ज्योति नूरान व सुल्ताना नूरान ने सबका दिल जीत लिया। नूरा सिस्टर्स की खास पेशकश का वहा बैठे लोगों ने काफी आनंद लिया। कार्यक्रम के पहले दिन बैटल ऑफ बैंड्स आयोजित किया गया था। इसमें घाटी के 30 से अधिक स्थानीय बैंड्स ने भाग लिया। इनमें शफी सोपोरी, रूबाब बैंड, आबिद अली आदि जैसे स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया। इतना ही नहीं लड़कियों के एक बैंड रुदाद की प्रस्तुति शानदार रही।

भारी संख्या में स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाने पहुंचे थे जिन्होंने स्थानीय कलाकारों की सराहना की। फेस्टिवल देखने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ आई थी। सेना भी युवाओं के जोश को देख रंग गई थी। सभी ने इस तरह का ऐसा प्लेटफॉर्म कश्मीर के युवा कलाकारों को मिलना चाहिए ताकि वो भी कोई भी मुक़ाम छू सकें।

chat bot
आपका साथी