Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में चिल्ले कलां को संगीतमय विदाई, कड़ाके की ठंड से मिली कुछ राहत

Jammu Kashmir Weather Update श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर कन्वेंशन सेंटर में चिल्ले कलां को विदाई देने के लिए यह संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से माहौल को प्रफुल्लित कर दिया।

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 06:11 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 08:10 AM (IST)
Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में चिल्ले कलां को संगीतमय विदाई, कड़ाके की ठंड से मिली कुछ राहत
अन्य जिलों में अभी भी तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है।

श्रीनगर, जेएनएन : कश्मीर में सबसे कठोर सर्दी के दिन (चिल्ले कलां) की विदाई के लिए श्रीनगर में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। रुख्स्त-ए-चिल्लेकलां नामक इस कार्यक्रम का कश्मीर की युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देना था। यहां बता दें कि जाड़े के सबसे सर्द 40 दिन के समय को कश्मीर में चिल्लेकलां कहा जाता है। यह 21 दिसंबर से आरंभ होकर 31 जनवरी को समाप्त होता है। इस बार चिल्लेकलां में झल झील और अन्य कई जलस्रोत पूरी तरह जम गए थे।

श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर कन्वेंशन सेंटर में चिल्ले कलां को विदाई देने के लिए यह संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से माहौल को प्रफुल्लित कर दिया। कार्यक्रम की एक आयोजक मेहरीन बख्शी ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों को घर से बाहर लाना है ताकि वह इस अंदाज में चिल्लेकलां को विदाई दें। इसके साथ ही स्थानीय युवा प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध भी करवाना है। एक कलाकार ने बताया कि कश्मीर प्रतिभाओं का केंद्र है।

उम्मीद करता हूं कि भविष्य में भी हमारी संस्कृति के प्रसार और युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा के विकास के ऐसे प्रयास चलते रहेंगे। पारा चढ़ने से सर्दी में कुछ राहत मिली शीतकालीन राजधानी श्रीनगर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी न्यूनतम तापमान शून्य से अधिक रहने से लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है। श्रीनगर पिछले 55 दिनों से तापमान शून्य से नीचे था। हालांकि अन्य जिलों में अभी भी तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है।

वहीं, डोडा, किश्तवाड़ के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ बर्फ से लद गए हैं। डोडा, भद्रवाह, बनिहाल, भद्रवाह आदि क्षेत्रों में तापमान में गिरावट हुई है। मौसम विभाग ने नौ फरवरी को कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। जम्मू में शुक्रवार को पूरे दिन धूप रही। यहां दिन में सर्दी कुछ कम हुई है। हालांकि, रात में अभी भी कड़ाके की सर्दी है। शुक्रवार को गुलमर्ग न्यूनतम तापमान माइनस 9.4 डिग्री सेल्सियस के साथ वादी का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा।

यहां अधिकतम तापमान माइनस 2.0 डिग्री सेल्सियस रहा। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा। पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा। श्रीनगर समेत वादी के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहा। हल्की धूप रही। कश्मीर में वर्तमान में चिल्ले खुर्द का दौर चल रहा है।

chat bot
आपका साथी