ग्रिड स्टेशन पर आतंकी हमला नाकाम, एएसआइ शहीद

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : आतंकियों ने वागूरा (नौगाम) स्थित ग्रिड स्टेशन पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 08:40 AM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 08:40 AM (IST)
ग्रिड स्टेशन पर आतंकी हमला नाकाम, एएसआइ शहीद
ग्रिड स्टेशन पर आतंकी हमला नाकाम, एएसआइ शहीद

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : आतंकियों ने वागूरा (नौगाम) स्थित ग्रिड स्टेशन पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों पर घात लगाकर हमला किया। इसमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) राजेंद्र प्रसाद मीणा शहीद हो गए। वह राजस्थान के जिला झुंझनु के अंतर्गत चेनपुरा लाडूसार गांव के रहने वाले थे। आतंकी ग्रिड स्टेशन के अंदर घुसना चाहते थे, लेकिन नाकाम रहे। वहीं, हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने लेते हुए और हमलों की धमकी दी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रखा है।

श्रीनगर के लाल चौक से करीब 15 किलोमीटर दूर वागूरा में स्थित ग्रिड स्टेशन पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों का दल मध्य रात्रि एक बजे नियमित गश्त पर था। वहां पास ही एक जगह खेत के बीच छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजेंद्र गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। अन्य जवानों ने तुरंत पोजीशन लेते हुए जवाबी गोलीबारी की। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पांच से सात मिनट तक गोलियां चलीं। उसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले। हमले की सूचना मिलते ही निकटवर्ती इलाके में तैनात सेना की 50 आरआर और राज्य पुलिस के जवानों का दस्ता मौके पर पहुंच गया। उन्होंने खून से लथपथ एएसआइ को अस्पताल पहुंचाने का बंदोबस्त करते हुए इलाके की घेराबंदी कर ली। घायल एएसआइ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों का मकसद गोलीबारी करते हुए ग्रिड स्टेशन के भीतर दाखिल होना था। वहां मौजूद अन्य जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उनके मंसूबे को नाकाम बना दिया।

शहीद अधिकारी को श्रीनगर पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सेना, पुलिस, सीआइएसएफ, एसएसबी और सीआरपीएफ के आलाधिकारियों व जवानों ने शहीद को पुष्पचक्र और फूलमालाएं भेंट कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ हवाई जहाज के जरिए उनके परिजनों के पास भेजा गया।

chat bot
आपका साथी