महबूबा बोलीं- चाहे देश विरोधी कहें, लेकिन मैं एयर स्ट्राइक का समर्थन नहीं करती हूं

पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रधान महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान से युद्ध की पैरवी करने वालों को असली जाहिल करार दिया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 12:05 AM (IST)
महबूबा बोलीं- चाहे देश विरोधी कहें, लेकिन मैं एयर स्ट्राइक का समर्थन नहीं करती हूं
महबूबा बोलीं- चाहे देश विरोधी कहें, लेकिन मैं एयर स्ट्राइक का समर्थन नहीं करती हूं

 राज्य ब्यूरो, जम्मू। पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रधान महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान से युद्ध की पैरवी करने वालों को असली जाहिल करार दिया। उन्होंने कहा कि चाहे मुझे देश विरोधी कहें, लेकिन मैं वायुसेना की स्ट्राइक या इसके बाद युद्ध का समर्थन नहीं करती हूं।

महबूबा ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि वायुसेना की स्ट्राइक पर लोगों में युद्धोन्माद है। ज्यादातर लोग अंजान है, लेकिन पढ़े लिखे लोगों का युद्ध को लेकर उत्साह दिखाना ही असली जहालत है।

उन्होंने लिखा है कि मैं शांति की पैरवी करती हूं, जानें कुर्बान करने के बजाए उन्हें बचाया जाए। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों से सहमत नहीं हूं, जो युद्ध की मांग कर देशभक्ति का सुबूत देने के लिए कह रहे हैं।

महबूबा ने लिखा कि जब पाकिस्तान अपने इलाके में कोई मौत न होने का दावा कर संकेत दे रहा है कि वह सुलह के मूड में है तो उस समय हालात और बिगाड़ना सही नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो इसका सबसे अधिक नुकसान कश्मीरियों को होगा।

chat bot
आपका साथी