निकायों के निर्वाचित सदस्यों का वेतन जारी करे सरकार : महबूबा

राज्य ब्यूरो श्रीनगर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 02:24 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 02:24 AM (IST)
निकायों के निर्वाचित सदस्यों का वेतन जारी करे सरकार : महबूबा
निकायों के निर्वाचित सदस्यों का वेतन जारी करे सरकार : महबूबा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल प्रशासन से कश्मीर में विभिन्न शहरी निकायों के निर्वाचित सदस्यों के लंबित वेतन का तत्काल जारी करने का आग्रह किया है। वादी के विभिन्न शहरों व कस्बों की म्यूनिसिपल कमेटियों के निर्वाचित सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने महबूबा से उनके निवास पर मुलाकात की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें हल करने में सहयोग का आग्रह किया। महबूबा ने कहा कि स्थानीय शहरी निकायों के चुनाव लड़ने वाले जन प्रतिनिधियों ने रियासत में लोकतंत्र की नींव मजबूत बनाने और आम लोगों की बेहतरी के लिए जान जोखिम में डाल चुनाव लड़ा है। आज यह जन प्रतिनिधि सरकारी उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन इनका सहयोग नहीं कर रह है। इसके अलावा इन लोगों को न सुरक्षा व्यवस्था उपलबध कराई जा रही है और न सुरक्षित आवासीय सुविधा दी जा रही है। चुनाव से पूर्व राज्य सरकार ने एलान किया था कि शहरी निकाय चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों को मासिक मानेदय भी दिया जाएगा। पीडीपी अध्यक्षा ने कहा कि आज राज्य प्रशासन अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर रही है। शहरी निकायों में चुने गए प्रतिनिधियों की उपेक्षा कर, उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर रियासत में लोकतांत्रिक व्यवस्था को ही नुक्सान पहुंचाया जा रहा है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक को चाहिए कि वह इस मामले का संज्ञान लें और स्थानीय शहरी निकायों व पंचायतों को पूरी तरह प्रभावकारी बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के साथ ही शहरी निकायों के पार्षदों, काउंसलरों व पंच-सरपंचों को उनके पूरे अधिकार प्रदान करें।

chat bot
आपका साथी